पासपोर्ट आवेदन
दिग्दर्शिका
पासपोर्ट
दो प्रकार के होते है:-
1. सामान्य
- फीस 1500/-
2. तत्काल-
फीस 3000/-
सामान्य पासपोर्ट
प्रक्रिया
Step 1. पासपोर्ट
के लिए ऑनलाइन
आवेदन करें।
Step 2. पूर्ण
करने के बाद आवेदन
कर्ता को उपस्थित
होने के लिए पासपोर्ट
कार्यालय द्वारा
Online Date दी जावेगी। उस
दिनांक को आवेदन
कर्ता को पासपोर्ट
कार्यालय भोपाल
उपस्थित होना होगा।
जहा पर उसके Id proof document
check कर Online photo खिंची जावेगी।
Step 3. पूर्ण
हो जाने पर आवेदक
का पासपोर्ट कार्यालय
भोपाल द्वारा Personal
Particulars Form जारी किया जावेगा
जो संबंधित जिले
के पुलिस अधीक्षक
कार्यालय की जिला
विशेष शाखा (पासपोर्ट)
को Online Police Verification के लिये
प्राप्त होगा।
Step 4. पूर्ण
हो जाने पर जिलो
को प्राप्त Personal Particulars
Form, Online उसी दिनांक को
पुलिस सत्यापन
के लिए संबंधित
थाने को भेज दिया
जावेगी। जॅहा पर
सत्यापन 7 दिवस
में अनिवार्य रूप
से किया जावेगा।
Step 5. पूर्ण
हो जाने पर थाने
द्वारा सत्यापित
पासपोर्ट फाईल
कार्यालय पुलिस
अधीक्षक, जिला
खरगोन की जिला
विशेष शाखा (पासपोर्ट)
को पुनः प्राप्त
होगी जो 21 दिवस के
आदंर Police verification Report पासपोर्ट
कार्यालय भोपाल
को Online Sumit कर हार्डकॉपी
भेजेगा।
Step 6. पूर्ण
हो जाने पर जिन पूर्ण
हो जाने पर जिन
आवेदनकर्ता की
PVR Report कार्यालय द्वारा
clear भेजी जायेगी उनका
पासपोर्ट Speed post के
माध्यम से 5-10 दिवस
में दिये गये स्थाई
पते पर प्राप्त
हो जावेगा। तथा
जिन आवेदको की
PVR Report कार्यालय द्वारा
Advarse भेजी जावेगी
उनका पासपोर्ट
न बन कर पासपोर्ट
कार्यालय भोपाल
द्वारा (पासपोर्ट
क्यो न बन पाने
संबंधी) लिखित
रिपोर्ट भेजी जावेगी।
तत्काल पासपोर्ट की प्रक्रिया
Step 1. जिन आवेदको को
तत्काल पासपोर्ट बनवाना है उन्हें ANNEXURE ‘F’ की अवश्यकता होगी जो Passport की Website-
www.passportindia.gov.in पर उपलब्ध होगा जिसे कोई राजपत्रित अधिकारी या थाना
प्रभारी जारी कर सकता है।
(ANNEXURE ‘F’ जारी करने हेतु राजपत्रित अधिकारी या थाना प्रभारी
बाध्य नही है)
पासपोर्ट स्थिति की जाँच